आंदोलन से घबराई मोदी सरकार, किसान संगठनों को भेजा पांचवें दौर की बातचीत का न्योता !

दिल्ली कूच पर अड़े किसानों से घबराई मोदी सरकार, पांचवें दौर की बातचीत का दिया न्योता, जी हाँ केंद्र सरकार के साथ चार बार की बातचीत बेनतीजा निकलने के बाद किसानों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है, किसानों का दिल्ली कूच करने की घोषणा के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और सदस्यसुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए, इसके तहत किसान कंक्रीट व भारी-भरकम बैरिकेड तोड़ने के लिए बख्तरबंद भारी मशीनरी लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंचे हैं, लेकिन इसी बीच एक बड़ी ख़बर निकल कर सामने आ रही है कि, केंद्र सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों को पांचवें दौर की बातचीत का न्योता दिया है, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मंडा ने कहा की शांति बनाए रखना जरूरी है।

आंदोलन का आज 9वां दिन है। अलग-अलग वजह से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 2 किसान और 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं।

किसानों की तैयारियां

  • बैरिकेडिंग तोड़ने के लिए JCB-पोकलेन मशीनें लाए।
  • आंसू गैस से बचने के लिए गीली बोरियां और चश्मा पहना।
  • घग्गर नदी में रास्ता बनाने के लिए ट्रॉलियों में मिट्‌टी के बोरे लाए।
  • साउंड कैनन से बचने के लिए ईयर प्लग पहने।
  • आंसू गैस के गोले वाले ड्रोन को गिराने के लिए पतंग लाए।

पुलिस की तैयारी

  • शंभू बॉर्डर पर 7 लेयर बैरिकेडिंग, सीमेंट गार्डर, कंटीली तारें बिछाई।
  • घग्गर नदी में ट्रैक्टर जाने से रोकने को खुदाई की।
  • खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री के 5 हजार जवान तैनात।
  • ड्रोन से आंसू गैस के गोले, रबड़ की गोलियां चलाने का इंतजाम।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top