सब्जियों की ऊंची कीमतों से जून तक नहीं मिलेगी राहत, यहाँ जानिए इसकी वजह

महंगाई को घटाने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सब्जियों की ऊंची कीमतों से जून, 2024 तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, इसकी प्रमुख वजह है…तापमान का सामान्य से अधिक रहना, जो सब्जी उत्पादकों और उपभोक्ताओं के लिए चुनौतियां बढ़ा रहा है, एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम के अनियमित पैटर्न और पर्यावरण संबंधी अन्य कारक सब्जियों की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं, इनकी जल्द खराब होने की प्रवृत्ति भी बफर स्टॉक बनाने और आयात जैसे विभिन्न उपायों के जरिये कीमतों को नीचे लाने के प्रयास को सीमित कर रही हैं।

इसके अलावा, देश में कोल्ड स्टोरेज जैसी पर्याप्त बुनियादी ढांचा सुविधाएं नहीं होने से कीमतों को स्थिर करने के प्रयास और जटिल होते जा रहे हैं, रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023-24 में खाद्य महंगाई बढ़ाने में सब्जियों का करीब 30 फीसदी योगदान था, यह उनकी 15.5 फीसदी की सामान्य हिस्सेदारी से ज्यादा है, बता दें कि, भारत जलवायु दृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश है, लू, बाढ़ और तूफान जैसे मौमसी कारकों से सब्जियों के उत्पादन एवं कीमतों के मोर्चे पर जोखिम बढ़ रहा है, बढ़ता तापमान कीटों की समस्या को बढ़ा रहा है, इससे सब्जी उत्पादन व कीमतें प्रभावित हो रही हैं।

साल 2023-24 के दौरान देश में सब्जियों की कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गईं, टमाटर व प्याज की कीमतों ने उपभोक्ताओं का बजट बिगाड़ दिया, लहसुन, अदरक, बैंगन, परवल और बींस समेत अन्य सब्जियों के दाम में भी तेज बढ़ोतरी देखने को मिली थी, उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक, खुदरा बाजार में टमाटर, प्याज और आलू की कीमतें एक साल में 42 फीसदी तक बढ़ गई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top