बड़ी खुशखबरी है! सस्ती होंगी 100 और दवाओं की नई पैकेजिंग पर रिवाइस्ड रेट्स लागू किए जाएंगे।

सरकार ने 100 दवाओं की कीमतों में कटौती की है. नेशनल फॉर्मास्‍युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय की है. जिन दवाओं (Medicine) की कीमतों में कमी आएगी, उनमें कोलेस्‍ट्रॉल, शुगर, विषरोधी मेडिसिन शामिल हैं. सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Cadila, Sun Pharma, Alkem Labs, Torrent Pharma, Cipla, Lupin, Mankind जैसी कंपनियों पर इसका असर होगा|

NPPA का कड़ा फरमान

सरकारी अधिसूचना के तहत नई पैकिंग पर रिवाइस्ड रेट होगा. वहीं साथ ही डीलर नेटवर्क को भी नई कीमतों की जानकारी देनी होगी. कंपनियां तय प्राइसिंग पर सिर्फ जीएसटी ले सकती हैं वो भी तब अगर उन्होंने खुद उसके लिए भुगतान किया होगा.

सस्ती होंगी 100 और दवाएं

NPPA ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय कर दी है. सस्ती हुई इन दवाओं की सूची में विषरोधी दवाएं, कोलेस्ट्रॉल, शुगर, दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, अत्यधिक ब्लीडिंग रोकने, कैल्शियम, VitD 3 और बच्चों के एंटीबायोटिक्स शामिल हैं|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top