आम जन को बड़ी राहत; 5 फीसदी से कम हुई खुदरा महंगाई दर

सांख्यिकी मंत्रालय ने शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 को मार्च 2024 के लिए खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा जारी किया | इस डेटा के मुताबिक मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.85 फीसदी पर आ गई है जो कि फरवरी 2024 में 5.09 फीसदी रही थी | आपको बता दे मार्च 2023 में यही खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी | वही, अगर हम मार्च महीने में खाद्य महंगाई दर की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली है | खाद्य महंगाई दर मार्च महीने में 8.52 फीसदी रही है जो कि फरवरी 2024 में 8.66 फीसदी रही थी |

चलिए अब जान लेते है इस दौरान क्या महंगा और क्या सस्ता हुआ है-
सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य तेलों के दाम में गिरावट का रुख मार्च में भी जारी रहा और मार्च 2023 के मुकाबले इसमें 11.72 प्रतिशत की नरमी रही। लेकिन, सब्जियों के दाम 28.34 प्रतिशत बढ़ने से आम गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया । दालों के दाम 17.71 प्रतिशत बढ़े। मसालों की महंगाई दर 11.4 फीसदी रही। मार्च में अनाज 8.37 प्रतिशत, अंडे 10.33 प्रतिशत, मांस-मछली 6.36 फीसदी महंगी हुई। वही, दूध के दाम भी 3.38 फीसदी बढ़े।
आपको बताते चले, खुदरा महंगाई में नरमी की मुख्य वजह ईंधन एवं बिजली के दाम मार्च 2023 के मुकाबले 3.24 प्रतिशत कम होना रहा है । क्योकि केंद्र सरकार ने आम चुनाव से पहले एलपीजी और पेट्रोल की कीमतों में कटौती की है |
बहरहाल, खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी के नीचे आ चुका है हालांकि ये आरबीआई के टोलरेंस बैंड 4 फीसदी से अभी ज्यादा बना हुआ है | मॉनिटरी पॉलिसी का एलान करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि क्लाइमेट चेंज और वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितता के साथ सप्लाई – चेन की चुनौती बनी हुई है जिसके चलते खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर पैनी निगाह रखने की जरुरत है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top