2024 के लिए 24 वचन, RJD ने जारी किया मैनिफेस्टो, नाम रखा – परिवर्तन पत्र | 01 करोड़ नौकरी, 200 यूनिट फ्री बिजली |

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही समय बचा है | लेकिन इस बीच कुछ पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए है और कुछ करने में लगी है | इसी कड़ी में इण्डिया गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल यानि RJD ने भी अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है, जिसमें 200 यूनिट फ्री बिजली से लेकर 1 करोड़ नौकरियों तक के वादे किए गए है | आपको बता दे RJD ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को ‘परिवर्तन पत्र’ नाम दिया है जिसे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने लॉन्च किया है | मैनिफेस्टो जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने आज परिवर्तन पत्र जारी किया है, हम 2024 के चुनावों के लिए 24 वचन लेकर आए हैं | बिहार के विकास के लिए आज हम जो भी वादा करेंगे उसे पूरा करेंगे | इसके बाद सरकारी नौकरियों का वादा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आया तो हम देश भर में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे, आज बेरोजगारी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है और बीजेपी के लोग इस बारे में बात नहीं करते | उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन हम जो कहते हैं वो करते हैं और अब हम ये कह रहे है कि युवाओं को 1 करोड़ नौकरियां देंगे | उन्होंने आगे, ‘अगर हम सत्ता में आए तो 15 अगस्त से आपको बेरोज़गारी के चंगुल से आज़ादी मिलनी शुरू हो जाएगी | रक्षाबंधन पर हम अपनी गरीबी से जूझ रही बहनों को 1 लाख रुपये की मदद देंगे | इसके साथ ही गैस सिलेंडर 500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा |
इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, “बिहार में सबसे महंगी बिजली है, हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे | स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के साथ 10 फसलों के लिए एमएसपी पूरे भारत में लागू किया गया | इसके साथ ही अग्निवीर योजना को वापस लिया जाएगा और अर्धसैनिक बलों को सर्वोच्च बलिदान देने के बाद शहीद का दर्जा दिया जाएगा | इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पुरानी पेंशन योजना वापस लाएंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top