फटाफट निपटा लें अपना काम, मार्च में कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

फरवरी महीने के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, इसके बाद मार्च महीना शुरू होगा। मार्च में 5 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगले महीने 25 मार्च को होली पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं।

मार्च में 5 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा, इसके अलावा सार्वजनिक छुट्टी और कुछ रीजनल छुट्टियां भी शामिल हैं, ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो, तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं, आइये जानते है मार्च के महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे…

1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
3 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
8 मार्च को महा शिवरात्रि/शिवरात्रि अवकाश रहेगा।
9 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
10 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
12 मार्च को रमजान की शुरुआत के कारण प्रतिबंधित अवकाश रहेगा।
17 मार्च को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
22 मार्च को बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे।
23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
24 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा।
25 मार्च को होली/डोलयात्रा के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।
30 मार्च कौ महीने का चौथा शनिवार होने से देशभर में बैंकों में काम नहीं होगा।
31 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

हालांकि, डिजिटल जमाने में बैंक के ज्यादातर काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सारे ऐसे काम होते हैं, जिन्हें बिना बैंक जाए नहीं निपटाया जा सकता, इसलिए यदि आपका ऐसा कोई काम मार्च माह में है तो समय रहते निपटा लें अन्यथा परेशानी हो सकती है.

वहीं, मार्च के महीने में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं होगा, इसमें 7 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा, इसके अलावा शेयर बाजार 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर भी बंद रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top